अन्तरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
प्रमोद कुमार
मोतिहारी : सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेंज के तत्वावधान में चैम्पियन परियोजना के अंतर्गत महिला वार्ड सदस्यों के द्वारा अन्तरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर् कई सामुदायिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ताकि पूरे विश्व मे महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकने के लिए एक सकारात्मक माहौल का निर्माण किया जा सके।इस दिवस के अवसर पर मोतिहारी एवं छौरादानों प्रखंड, पूर्वी चम्पारण जिला की उमा देवी वार्ड नंबर 1,पंचायत ध्रुव लखौरा विभा देवी, वार्ड 4 पंचायत रामगढ़वा, अनीता देवी वार्ड 3 कुदरकत द्वारा रैली एवं सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अधिक महिला एवं किशोरियों ने भाग लिया.
महिला वार्ड सदस्यों के द्वारा प्रतिभागियों के साथ चर्चा किया गया की महिलाओं के बिना समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती, चाहे परिवार हो या रिश्ते महिलाएं हमेशा से इंसान के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा रही हैं और इसके बावजूद भी महिलाओं को सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, आर्थिक आदि हर पड़ाव पर भेदभाव व कई प्रकार कि हिंसा का सामना करना पड़ रहा है जो लंबे समय से चला आ रहा है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों में लैंगिक समानता के प्रति जागरूकता फैलाना है और इसके तहत लोगों का समर्थन जुटाना है जिससे महिलाओं के खिलाफ़ हो रही हिंसा को खत्म किया जा सके।कार्यक्रम के दौरान महिला वार्ड सदस्यों ने अपने – अपने समुदायों में लोगों को शपथ दिलवाकर उनसे महिलाओं और लड़कियों को समानता एवं बराबरी वाला व्यवहार और आगे बढ़ने का मौका देने के साथ साथ उनके साथ हो रही हिंसा के खिलाफ सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है.