बिहार पुलिस सप्ताह 22 से 27 तक मनेगा
मनोज कुमार
एकमा,सोमवार, 22 फरवरी 2021:थाना पुलिस 22 से लेकर 27 फरवरी तक बिहार पुलिस सप्ताह मनाएगी। इसके तहत जनसंवाद, पेंटिंग प्रतियोगिता, खेलकूद, वृक्षारोपण आदि के कार्यक्रम आयोजित होंगे। थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी नवीन कुमार व थानाध्यक्ष राजेश चौधरी के अनुसार 22 फरवरी को नपं के सभागार में जनसंवाद, 23 को ज्योति सेंट्रल हाई स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता, 24 को एकमा हाई स्कूल में खेलो आदि के कार्यक्रम होंगे।