चकिया क्रिकेट एकेडमी रेड की 52 रन से जीत
प्रमोद कुमार
मोतिहारी : स्थानिय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर चल रहे स्व.प्रदीप नंदन शर्मा उर्फ दीपु जी मेमोरियल जिला क्रिकेट सुपर-लीग (ए-डिवीजन) के मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए चकिया क्रिकेट एकेडमी रेड की टीम ने 35 ओवर में 193/7 रन का स्कोर बनाया।टीम के बल्लेबाज तहसीन ने 50,सिकंदर ने 38,मनीष ने 37 और रौशन ने 21 रन बनाए।कनौजिया क्रिकेट क्लब की टीम के गेंदबाज उत्कर्ष ने 3,अमन ने 2 और अनुराग ने 1 विकेट लिए।लक्ष्य पीछा करने उतरी कनौजिया क्रिकेट क्लब की टीम 33.2 ओवर में 141/10 रन का स्कोर ही बना पाई।टीम के बल्लेबाज अमन ने अकेले संघर्ष करते हुए 67 जबकि उत्कर्ष ने 13 रन बनाए।चकिया क्रिकेट एकेडमी की टीम के गेंदबाज विकास ने 4 जबकि बिटू और अनिल ने 1-1 विकेट लिए।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चकिया क्रिकेट एकेडमी के विकास को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जी.के.स्पोर्ट्स (चित्रमन्दिर कैम्पस बलुआ बाजार मोतिहारी) के प्रोपराइटर गुलाब खान के सौजन्य से दिया गया।मैच में अम्पायर की भूमिका डीसीए एलीट पैनल के कुमार राज व आलमगीर ने निभाया जबकि स्कोरर की भूमिका में समीर अख्तर रहे।