एसपी ऑफिस के सामने दबंगों ने युवक को पीटा
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया : स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के, जिला पुलिस कप्तान के कार्यालय के सामने, एक युवक को चाकू, लाठी-डंडे से लैस दबंगों ने मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया ,दबंगों की संख्या लगभग डेढ़ दर्जन बताई जाती है, यह घटना दिनदहाड़े दोपहर 3:20 की है, इस घटना से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधी किस कदर दबंगई पर उतर गए हैं कि जिला पुलिस कप्तान के कार्यालय के सामने ही दर्जनों की संख्या में, लाठी ,डंडा, चाकू से लैस अपराधियों ने एक युवक को जबरदस्त धुन दिया, युवक की स्थिति दयनीय बनी हुई है, स्थिति का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जिला पुलिस कप्तान ,उपेंद्र नाथ वर्मा और इनके पुलिस बल ,गश्ती दल, को इस घटना से सबक लेनी चाहिए के दिनदहाड़े जिला पुलिस कप्तान के कार्यालय के सामने यह घटना हुई । समाचार लिखे जाने तक जिस युवक को अपराधियों ने हथियार से लैस होकर पिटाई की है ,उसकी पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।बेतिया शहर में अपराध का ग्राफ कितना बढ़ गया है कि पुलिस प्रशासन को इस पर नियंत्रण करने में असफलता नजर आ रही है, इस तरह की घटना होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है