मछली कारोबारी पर राशि धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया : स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के, काली बाग के रहने वाले ,शक्ति नाथ भगत ने ₹2 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, थाना अध्यक्ष, राकेश कुमार भास्कर ने संवाददाता को बताया कि शक्तिनाथ भगत की शिकायत पर, बैरिया के तुमकड़ियां गांव निवासी ,राजेश चौधरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है ,छानबीन कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा,
थाना को दिए गए आवेदन में शक्ति नाथ भगत ने बताया है कि राजेश चौधरी से वह पूर्व से ही परिचित थे, मछली का व्यवसाय करने के लिए उन्होंने ₹2 लाख की मांग की थी, परिचय के आधार पर, मैं ने 2 लाख दे दिए, पैसा के भुगतान के एवज में राजेश चौधरी ने उन्हें एक चेक दिया,जिसे बैंक में जमा करने के बाद वह चेक,खाता में पैसा नहीं रहने के कारण बैंक से बाउंस हो गया।