बसडीला दलित बस्ती में बिजली बिल का सुधार शिविर लगा सुधारा
मैथिली शुक्ल
कोपा : सांसद सिग्रीवाल के निर्देश पर बसडीला दलित बस्ती मे बिजली एसडीओ द्वारा कैम्प लगा कर बिजली बिल का सुधार किया गया।
कोपा थाना क्षेत्र के बसडीला दलित बस्ती में सांसद सिग्रीवाल के निर्देश से सैकड़ों बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल सुधार किया गया। बताते चले की बिजली बिल में व्यापक गड़बड़ी के चलते उपभोक्ता बिजली बिल जमा करने में अपनी असमर्थतता जतायी थी। उपभोक्ताओं के असमर्थतता जताने के बाद बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिया था। इस संबंध में समाजसेवी बीजेपी नेता मनोज पांडे के नेतृत्व में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से मिलकर आपबीती सुनायी। उपभोक्ताओं के बातों को गम्भीरता से लेते हुए सांसद ने बिजली विभाग के एसडीओ को आदेश दिया कि उपभोक्ताओं के बिजली बिल का सुधार कर पुनः बिजली कनेक्शन दुबारा दिया जाय। वहीं बिजली विभाग एसडीओ ने सोमवार को दलित बस्ती में कैम्प लगाकर दर्जनों उपभोक्ताओं का कनेक्शन जोड़वाकर समस्या का समाधान किया गया। उपभोक्ताओं ने आभार प्रकट किया जिला किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष मनोज पांडे द्वारा सांसद सिग्रीवाल का आभार व्यक्त किया गया।