जिला स्तरीय वॉलीबॉल फाइनल में श्यामचक टीम का कब्जा, बेहतर खिलाड़ी हुकुम रहे
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
मेढ़ुका ब्रह्मस्थान राम जानकी मंदिर परिसर में एक दिवसीय वॉलीबॉल टुर्नामेंट के फाइनल मैच मुकाबले में श्यामचक टीम बनाम नैनी टीम के बीच 25-13,25-23 के बढ़त से श्यामचक टीम द्वारा कप पर कब्जा जमाया गया।
मैच का शुभारंभ बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी रहे विरेन्द्र कुमार ओझा ने खेलाड़ियों के परिचय एवं फीता काट कर किया।
वहीं विजयी टीम को प्रखंड प्रमुख मंजुषा ओझा ने कप प्रदान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार शर्मा ने किया वहीं संचालन डॉ. संजय कुमार शर्मा एवं नन्हे ओझा (विश्वजीत ओझा) ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व प्रखंड प्रमुख जब्बार हुसैन ने सिरकत किया।
निर्णायक की भूमिका प्रमोद कुमार एवं संजय कुमार ने निभाया।खेल के विशिष्ट जानकार रमेश कुमार, जिला जदयू उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद कुशवाहा की मौजूदगी रही।
जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का प्रायोजक पेट्रोलियम कंपनियों के अभियंता मनोरंजन ठाकुर ग्रामीण युवाओं के सहयोग से संपन्न कराया।