अवैध वसूली को लेकर ग्रामीणों ने लिखा जिलाधिकारी को भेजा पत्र
प्रमोद कुमार
मोतिहारी : प्रखण्ड सुगौली के विभिन्न पंचायतों में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हो रहे पशु इयर टैग कार्यक्रम के नाम पर पशुपालकों से अवैध वसूली करने को लेकर ग्रामीण सह समाज सेवी श्री अरविंद कुमार सिंह समेत सैकड़ो स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पूर्वी चम्पारण की पत्र लिखा है। समाज सेवी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पशु ईयर टैग कार्यक्रम सरकार द्वारा निःशुल्क चलाया जा रहा है। लेकिन पशु चिकित्सालय के टैगकर्मी मेरे पंचायत में पशुपालक से पैसा वसूलने के बाद पशुओं को ईयर टैग लगा रहे हैं, जो पशुपालक देने में असमर्थ थे, उनके पशुओं को इयर टैग योजना के लाभ से वंचित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह मामला तब प्रकाश में आया , जब पशु ईयर टैग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रचार रथ मेरे गाँव मे आया था। उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं।