दहेज लोभियों ने विवाहिता को किया प्रताड़ित
रवीश कुमार मिश्रा
नौतन – स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरा परसौनी गांव में दहेज मांग को लेकर एक महिला को प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस ने चार पर प्राथमिकी दर्ज की है। इस बावत सवीता देवी ने अपने ही ससुराल के रविंदर चौधरी, राधेश्याम चौधरी , मंजु देवी , हरिलाल चौधरी के उपर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि आठ मई दो हजार अठारह को मेरी शादी रविन्द्र चौधरी से हुई है जिसमें मेरे पिता उपहार स्वरूप कपड़े, पैसे , मोटरसाइकिल,बर्तन आदि दिऐ। शादी के एक साल तक सब ठीक-ठाक रहा है। बाद में पति सहित अन्य सदस्य दहेज में एक भर का सोना का चैन तथा एक भर का सोने की अंगूठी के मांग को लेकर दबाव बनाते हुए प्रताड़ित करने लगे। जब मेरे द्वारा पिता को कर्ज में डुबने की बात कही गई तो उक्त आरोपी मार पिट करने लगे। एक बार मिट्टी के तेल से जलाने की कोशिश भी की गई। आगे बताई की जब थाने में आवेदन देने की बात कही तो रविन्द्र चौधरी बन्दुक से गोली मारने की धमकी देने लगा। थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडे ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।