मंडल भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई सम्पन्न
मोतिहारी 13 जनवरी 2021 : डॉ उमेश चंद्र के आवास पर ढेकहां मंडल के अध्यक्ष वीर बहादुर प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में मंडल भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई । जिसमें सर्वसम्मति से जिला परिषद क्षेत्र संख्या 28 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर उमेश चंद्र की पत्नी आशा चंद्रा के नाम का प्रस्ताव पारित किया गया।
डॉ उमेश चंद्र ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला परिषद का 28 उम्मीदवार बनाए जाने पर आप सभी का हार्दिक अभिनंदन और वंदन करता हूं और आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि अपने से जो मुझ पर विश्वास व्यक्त किया उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा ।
बैठक को मंडल अध्यक्ष मैनेजर सिंह, वीरेंद्र सिंह, सीताराम निषाद, जय लाल चौधरी ,मदन मोहन सिंह ने संबोधित किया । बैठक में केदार शुक्ला ,उत्तम कुमार मिश्रा, संजय ठाकुर, कुंदन शुक्ला, सच्चिदानंद पांडे, गोपाल दास, सुरेंद्र शाह, सत्यम कुमार ,विद्यासागर प्रसाद सोनू कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं धन्यवाद ज्ञापन सोना लाल चौरसिया ने किया।