मोतिहारी ने शिवहर को 193 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाया
प्रमोद कुमार
पताही ::प्रखंड क्षेत्र के बखरी हाई स्कूल के प्रांगण में शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का आज दूसरा दिन मोतिहारी बनाम शिवहर के बीच खेला गया है। जिसमें मोतिहारी के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया जिसके बाद मोतिहारी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 259 रंग का लक्ष्य शिवहर को दिया। मोतिहारी टीम के खिलाड़ी कुणाल कुमार ने शानदार बैटिंग करते हुए 131 बना कर इस T20 प्रीमियर लीग टेनिस टूर्नामेंट का पहला शतक पूरा किया। वहीं 260 रनों का लक्ष्य को हासिल करने को लेकर शिवहर टीम लक्ष्य को पीछा करते हुए 12 ओवर मे ही 66 रन बनाकर ऑल आउट हो हो गया। जिसके बाद मोतिहारी टीम ने 193 रनों से जीत हासिल करने के बाद सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। मोतिहारी टीम के कुणाल कुमार को विधायक प्रतिनिधि गुड्डू सिंह ने मैनऑफ मैच दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री सह पताही पश्चिमी मुखिया सुनील कुमार ने कहा की हर साल की भर्ती इस साल भी बकरी हाई स्कूल मे शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि मोतिहारी टीम के खिलाड़ी कुणाल कुमार ने शानदार बैटिंग करते हुए अपनी टीम के लिए 131 रन बनाकर अपने टीम को और मजबूत कर दिया जिसके बाद मोतिहारी टीम ने शानदार बल्लेबाजी करने के बाद गेंदबाजी कर जीत हासिल कर ली । दूसरे दिन मैच के मुख्य एम्पायर के रूप में मंटू सिंह और उनके सहयोगी एम्पायर मुकेश सिंह थे। मौके पर चिरैया मंडल अध्यक्ष अजय साह, भाजपा जिला युवा मंत्री टुनटुन सिंह, सुनील शाह,मनीष रंजन, प्रमोद साह सहित सैकड़ों दर्शकों ने खेल का आनंद लिया।