यूथ फेडरेशन एवं स्टूडेंट्स फेडरेशन के संयुक्त आह्वान पर राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का हुआ आयोजन
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया : नगर थाना क्षेत्र के,जगजीवन नगर मोहल्ले के पास अवस्थित, बलिराम भवन में बड़ी धूम धाम से ,राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के तैल्य चित्र पर फूल माला अर्पित किया गया, तथा उनके विचारों को वर्तमान समय के लिए प्रासंगिक बताया गया। देश में चल रहे किसान आंदोलन के साथ एकजुटता व्यक्त की गई। वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के१५८ वीं जयंती के अवसर पर उनके जीवन एवं उनके विचारों पर प्रकाश डाला साथ ही, गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंम्बल भी वितरित किया गया।
मौके पर आंल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्व राज्य अध्यक्ष, ओमप्रकाश क्रान्ति, अशोक मिश्र, किसान नेता ,राधामोहन यादव, जवाहर प्रसाद, बब्लू दूबे, नौजवान संघ के राज्य नेता, तारिक अनवर,साफेसर, गंगा वर्मा, लक्की, केदार चौधरी, सलोनी,सबनूर, एकता,बंदना,शाहिना, अनुष्का,अमृता,दिशा,शिल्की, कैलाश प्रसाद, अंजारूल, सम्राट, उपेन्द्र,सरफराज, मुन्ना,संजय,अमृतमा प्रकाश आदि की भागीदारी सराहनीय रही।