कॉलेज प्रशासन उड़ा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया
प्रमोद कुमार
मोतिहारी 24 नवम्बर 20:
एलएनडी कॉलेज मोतिहारी में बीए बीएससी एडमिशन के लिए काउंटर पर छात्र अपनी कागजात जमा कर रहे हैं। जहां कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार बिहार सरकार काफी सजग है।सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन भी लगातार जनता को मार्गदर्शन दे रहे हैं कॉलेज प्रशासन को प्रयास करना चाहिए कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विद्यार्थी अपने फार्म को जमा करें । लेकिन काॅलेज के फाॅर्म जामा काउंटर का दृश्य देखने से प्रतीत हो रहा था छात्र व काॅलेज प्रशासन सोशल डिस्टेंसिगं से कोसो दूर है । काॅलेज का दृश्य एक भयावह स्थिति पैदा कर सकती है छात्र अनेक गांव शहरों से आए हुए हैं। कालेज प्रशासन को सक्रियता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कागजात को जमा कराना चाहिए। एक तरफ जिलाधिकारी सोशल डिस्टेंसिग को लेकर सख्त है तो दूसरे तरफ काॅलेज प्रशासन उदासीनता दीखा
रही हैं ।