याद किये गये युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद
प्रमोद कुमार
मोतिहारी : शहर के स्थानीय अगरवा स्थित गौतम बुद्ध दर्द उपचार क्लिनिक में चम्पारण समाज कल्याण मंच के द्वारा युवा के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में संस्थापक अध्यक्ष डॉ गोपाल कुमार सिंह के नेतृत्व में मनाई गई।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों के द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण अर्पित कर नमन करते हुए उन्हें शिद्दत से याद किया गया।क्रार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंपारण समाज कल्याण मंच के संस्थापक अध्यक्ष चर्चित युवा चिकित्सक डॉ गोपाल कुमार सिंह ने कहा कि युवाओ के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
विवेकानंद के जीवनी से प्रेरणा लेकर युवाओं को देश एवं समाज हित में बेहतर कार्य करनी चाहिए।वही इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ नवीन श्रीवास्तव एवं डॉ कामत कुमार ने विवेकानंद के जीवनी के बारे में अपने विचार व्यक्त किये।इस मौके पर भाग्य नारायण कुमार, हेमंत कुमार, गुलशन कुमार आदी मौजूद थे।