रामबाबू सिंह की गला रेत कर हत्या के मामले में तीन नामजद
रविशंकर मिश्रा
मोतिहारी : सुगौली थाना छेत्र के रघुनाथपुर में हुई रामबाबू सिंह की गला रेत कर हुई हत्या के मामले में तीन को नामजद अभियुक्त बनाया गया है मृतक की पत्नी ललिता देवी ने थाने को दिए आवेदन में सुगौली थाना छेत्र के खुटी अरवा निवासी सुरेन्द्र यादव तुर कौलिया थाना छेत्र के नरियारवा निवासी अनिल कुमार कुशवाहा और बनकटवा निवासी कन्हैया सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है ।
बताया जाता है कि सुगौली थाना छेत्र के पचभिड वा निवासी रामबाबू सिंह छठ पूजा के दिन खाना खाने के बाद रात्रि में सोने के लिए रघुनाथपुर स्थित आवास पर चले गए थे जहा पर उनकी गला रेत कर हत्या कर दी गई
बताया जाता है कि रामबाबू सिंह के नाम से एक पि डी एस दुकान भी था जो लगभग दो साल से चालान जमा नहीं होने के कारण श्यामपुर के विजय सिंह के दुकान से टैग कर दिया गया था
इधर रामबाबू सिंह का मुख्य कारोबार रुपए का लेन देन हो गया था
क्या कहते है अधिकारी
इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि इस मामले में जांच चल रही है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा