उगी हे सूरूज देव भोर भिंसरवा भादा मलाही टोला छठ घाट पर
विकाश कुमार राय
शनिवार (21 नवम्बर 2020) हरसिद्धी प्रखण्ड अन्तर्गत भादा पंचायत में स्थित भादा मलाही टोला छठ घाट पर लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत के अंतिम दिन छठ व्रती उदियमान भगवान भाष्कर को अर्घय दिए ।
“उगी हे सूरूज देव भोर भिंसरवा भादा मलाही टोला छठ घाट पर ” छठी माई के गित मे मग्न रहे छठ व्रती । सैकड़ों भक्त माता की भक्ति में लिन दिखे । मौके पर समाज सेवी सतिश चन्द्र राय, सत्याग्रह न्यूज संपादक विकाश कुमार राय, कृष्ण मोहन तिवारी, जितेन्द्र तिवारी, चुनचुन राय , दिनेश सिंह, उपेन्द्र मिश्र, डाॅ सन्नी राय, अजय राय, प्रमोद पाल, राजकुमार राय , संजीव सिंह, विजय मिश्र आदि माता के भक्त शांति व्यवस्था बनाए रखने में तत्पर रहें ।