दहेज दानवों ने विवाहिता की गला दबाकर की हत्या
शाहबुद्दीन अहमद
बेतिया : स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के, पूर्वी करगईया पंचायत में, एक रिक्शा चालक की पुत्री, रूणा देवी की उसके ससुराल वालों ने, दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने के कारण गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी । ग्रामीणों से पता चला है कि उसके पति और उसके ससुराल वालो ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है । अपनी पुत्री रूणा देवी की शादी बलथर थाना क्षेत्र के भंवरा गांव में, डोमा शाह के लड़के राजू साह से 5 वर्ष पूर्व कर दी थी । लड़के के पिता, डोमा शाह, राजू शाह, छोटा भाई सत्येंद्र शाह,और उसकी पत्नी करीना देवी ने मिलकर, रूणा देवी की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी । रूणा देवी ने पूर्व में अपने पिता ,रिक्शा चालक जवाहर साह को इस बात की सूचना दी थी, कि ससुराल वाले सभी मिलकर मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं ,और दहेज में पिता से मोटरसाइकिल मांगने की रट लगा रहे हैं, इसी क्रम में 12 /1/ 2021 को दोपहर 3:00 बजे गला दबाकर मौत के घाट ससुराल वालों ने मिलकर उतार दिया।