शहर में दिनदहाड़े 11 लाख की लूट, लाइनर का हुआ कमाल
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया : नगर के व्यस्ततम सड़कों पर, दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के कर्मी से 11 लाख 5 हजार की लूट का मामला सामने आया है, बेखौफ अपराधियों ने इस अपराधिक घटना को अंजाम दिया है ,दोपहर नगर के शांति नगर के मोटानी पेट्रोल पंप के कर्मी से पिस्टल के बल पर ₹11 लाख 5 हजार लूट लिया गया है, दोनों बदमाश बाइक पर सवार थे, घटना को अंजाम देकर दोनों उज्जैन टोला की तरफ फरार हो गए, जो रास्ता शांति नगर की ओर जाता है, घटना के बाद नगर व मुफस्सिल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए दल बल के साथ छापेमारी शुरू कर दी है, घटना के संबंध में, संवाददाता को विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पेट्रोल पंप के कर्मी ,ललन सिंह तथा महेश सिंह एसबीआई के मुख्य शाखा में रुपया जमा कराने जा रहे थे, तभी पेट्रोल पंप के सामने की गली से होते हुए शांति नगर में पहुंचे के पूर्व ही घात लगाए दो बदमाशों ने धक्का देकर बाइक को रुकवा लिया, बदमाशों ने पंप कर्मियों पर पिस्टल तान दी व हथियार दिखाते हुए बैग में रखे रुपए लेकर फरार हो गए, इसके पूर्व में भी सुप्रिया रोड में, चूड़ा व्यवसाई से 6:30 लाख की लूट हुई थी, इसके अलावा विगत दिनों को भी ₹1 लाख डिक्की से निकालकर बदमाश फरार हो गए थे, इस तरह की घटना दिनदहाड़े शहर में होना पुलिस की निष्क्रियता का धोतक़ है, शहर में अपराध पर नियंत्रण नहीं होना दिनदहाड़े रूपए की लूट होना, पुलिस गश्ती दल होने के बावजूद भी इस तरह की घटना हो जाना पुलिस प्रशासन पर जबरदस्त अकर्मण्यता का द्योतक है। विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इस लूट कांड में पूर्व से ही घात लगाए हुए अपराधी को लाइनर की व्यवस्था के कारण इस तरह की घटना घटी है, यह कैसे अपराधी को पता चला कि पेट्रोल पंप कर्मी इसी रास्ते से रुपया लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे हैं, अगर लाइनर का कमाल नहीं है तो यह फिर क्या कहां जा सकता है।