अंचल कार्यालय में कोरोना के कारण प्रवेश पर लगी रोक
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया : बढ़ते हुए कोरोना महामारी को देखते हुए तथा लोगों के द्वारा गाइडलाइन का पालन नहीं करने के कारण ही,अंचल कार्यालय मेआगांतुकों के परवेश पर रोक लगा दी गई है,बिहार सरकार के गृह विभाग के जारी निर्देश के आलोक में,30अप्रैल तक अंचल कर्मियों को छोड़ कर अन्य बाहरी लोगों के परवेश पर रोक लगा दी गई है,अंचलाधिकारी,शेयामाकांत प्रसाद ने संवाददाता को बताया कि कोविड महामारी को देखते हुए ऐसा कदम उठाया गया है, ऑनलाइन काम कर सकते हैं किसी प्रकार का प्रमाण पत्र के आवेदन देने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा प्रमाण पत्र बन जाने के बाद आवेदक को उनके मोबाइल पर मेल आईडी व वॉट्सएप पर मैसेज के माध्यम से भेजा जाएगा, जो ऑनलाइन के जरिए निकाला जा सकता है।
जिला पदाधिकारी, पश्चिम चंपारण के आदेशानुसार ऐसा कदम उठाया गया है,अगर कोविड़ महामारी इसी तरह बढ़ता गया तो अनन्य कार्यालयों पर भी ऐसे पाबंदी लगाई जा सकती है।